समृद्धि न्यूज। यूपी के बाराबंकी के रामनगर में भीषण सडक़ हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर ही अर्टिगा सवार तीन पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के आज सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर के गुप्ता ढाबे के पास हुआ। ढाबा के निकट सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में तीन पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सभी कार सवार कानपुर से गोंडा जा रहे थे। हादसा इतना तगड़ा था कि आर्टिका कार के परखच्चे उड़ गए, सामने से गाड़ी की बुरी हालत है। मौके पर पहुंची बाराबंकी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर हाशिम अंसारी ने तीनों पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार तलाशी में पता चला है कि मृतक युवक का नाम अयान कुरैशी पुत्र फकरुद्दीन उम्र 23 निवासी 764/1 इमामबाड़ा कोतवाली नगर गोंडा। वही दो पुरुष और एक महिला का नाम नहीं पता चल पाया है। पूरे मामले की जांच हो रही है। ट्रक संख्या up 32mx 8561 है। वहीं अर्टिगा कार संख्या up 32 LN 0333 है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी चारों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यूपी के बाराबंकी में भीषण सडक़ हादसा, 4 लोगों की मौत
