यूपी के 14 जिलों में आंधी का ऑरेंज अलर्ट

लखनऊ: मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 5 जून तक कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के 14 जिलों के लिए आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक से दो दिनों तक दिल्ली में तापमान में खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी। सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आ सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें लखनऊ और कानपुर शामिल है। पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव हो रहा है और आज से बारिश की शुरुआत होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ और कानपुर में भी शाम तक चक्रवाती मौसम का असर दिखेगा। एक के बाद लगातार दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण पहले से मौजूद दो चक्रवात सिस्टम से यह मिल गया है। अरब सागर से चक्रवाती के हवा के नमी खींचने के कारण आंधी का जोर दिख रहा है। इसी वजह से रविवार को नोएडा में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *