शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान सांसद नरेश उत्तम पटेल का फैजबाग में भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान सांसद नरेश उत्तम पटेल शमशाबाद के फैजबाग में छात्र सभा के हर्ष गंगवार के प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने पहुंंचे। इस दौरान वहां मौजूद सपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत से सांसद गदगद दिखे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, शमशाबाद से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारुकी, रावेंद्र सिंह गंगवार, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, अमर सिंह खटीक पूर्व विधायक, सौरभ कटियार, आलोक गंगवार, सत्यवीर गंगवार, आनंद यादव, मंदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह यादव, सुधीर यादव, राघव दत्त मिश्रा महानगर अध्यक्ष, शिवम यादव, शिवम पटेल, पारस कटियार, प्रशांत कटियार, डॉक्टर नरजीत कटियार, डॉक्टर बी0के0 गंगवार, विवेक यादव, जिला प्रवक्ता शशांक सक्सेना आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
फैजबाग में सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद का हुआ भव्य स्वागत
