समृद्धि न्यूज। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने निर्णय की घोषणा की। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं। बता दें कि, क्लासेन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने वनडे और टी20 को भी अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए रिटायरमेंट ले रहा हूं। 33 साल के क्लासन ने 60 वनडे मैचों में 2141 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 58 टी-20 मैचों में 1000 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। क्लासन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
तस्वीर में वो अलविदा कहते नजर आ रहे हैं।