उत्साह, उमंग व भव्यता से मना बैसाखी पर्व

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के गुरुद्वारों में सिख संगत ने बैसाखी पर गुरुग्रन्ध साहिब के दीवान पर माथा टेंककर खुशहाली के लिए अरदास की। छावनी स्थित गुरुद्वारे में सिखलाईट रेजीमेंटल सेंटर के सूबेदार मेजर जसवीर सिंह के नेतृत्व में बैसाखी का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें छावनी क्षेत्र के निवासियों, मिलेट्री हॉस्पिटल, राजपूत रेजीमेंट, एमईएस कैन्टोमेंट बोर्ड के अधिकारियों तथा सिविल के अधिकारियों व नगर की सिख संगत ने भी भाग लिया। ज्ञानी रघुवीर सिंह ने कई शब्द सुनाए तथा अरदास की। कमाडांट ब्रिगेडियर मनीष जैन व उनकी पत्नी अम्बिका जैन ने आये हुए अतिथियों को बैसाखी की बधाईयां दीं। साथ ही संगत के साथ बैठकर लंगर छका। गुरुद्वारे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की कमान आर.पी. हवलदार जसवंत सिंह की टीम के हाथों रही।

326वां स्थापना दिवस- खालसा पंथ

आज के ही दिन 13 अप्रैल 1699 में आनन्दपुर साहिब में दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह ने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी। सनातन धर्म की रक्षा हेतु बनाये इस पंथ के लिए गुरु ने कच्छा (कचेरा), कड़ा, कंघा व कृपाण व केश रखने की आज्ञा दी। जिसे सिख आज भी मानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *