शातिर अभियुक्त गौरव पर हरियाणा राज्य में 150 मुकदमे पंजीकृत हैं
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दो अन्तर्राज्यीय चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला एक अभियुक्त 01 अदद अटैची जिसमें 01 अदद मशीन जिस पर एचडी पोर्टेबल इंडोस्कोपी यूनिट लिखा हुआ है जो कि कम्पलीड इंडोस्कोपी सेट है, 01 लैदर बैग, 40 अदद बैटरी व 01 अदद मोबाइल व 1600 रुपये व एक अदद कान का कुण्डल पीली धातु व एक अदद जंजीर पीली धातु व घटना में प्रयुक्त 01 कार सफेद रंग की बलैनो संख्या-डीएल९सीबीजी9864 सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.04.2025 को एसओजी/सर्विलांस/कोतवाली फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यूपी कोल्ड स्टोर ठण्डी सडक रेलवे स्टेशन रोड से अभियुक्तगण गौरव यादव, अनुज उर्फ प्रद्युम्न को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर एक अदद कान का कुण्डल पीली धातु व एक अदद जंजीर पीली धातु वर्मा ज्वैल्र्स फतेहगढ़ से बरामद की गयी तथा अभियुक्त अभिनव वर्मा उर्फ हनी वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी सब्जी मण्डी कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 01.04.2025 की रात अस्थायी बस स्टैण्ड पाँचाल घाट पर खड़ी सरकारी बस से दो बैट्री चोरी के सम्बन्ध में थाना कादरीगेट में मु0अ0स0 98/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। दिनांक 04.04.2025 की रात्रि को आगरा नम्बर की दो अलग-अलग गाडिय़ों से बैट्री व परफ्यूम व चश्मा चोरी के सम्बन्ध में थाना कमला नगर आगरा में मु0अ0सं0 49/25 धारा 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत है तथा दिनांक 05.04.2025 की रात्रि कमला नगर आगरा में एक मकान के सामने खड़ी कार से एक मशीन रखी हुई है जिस पर एचडी पोर्टेबल इंडोस्कोपी यूनिट लिखा हुआ है जो कि (कम्पलीट इंडोस्कोपी सेट) पूर्ण दूरवीन सेट एवं 01 लैदर बैग जिसमे 01 न्यूमैटिक लिथोट्रिप्टर मशीन, ऑपरेशन से सम्बन्धित उपकरण आदि चोरी के सम्बन्ध में थाना कमला नगर आगरा में मु0अ0सं0 55/25 धारा 303(2)/324(4) बनाम अज्ञात पंजीकृत है। दिनांक 08.04.25 को सुबह करीब 06.15 बजे बूरा वाली गली नेहरु रोड के पास से फर्रुखाबाद में एक पीला सूट पहने बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मार कर सोने की चैन छीनने के सम्बन्ध में कोतवाली फर्रुखाबाद में मु0अ0स0 40/25 घारा 304 (1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। दिनांक 04.04.25 को समय करीब 18.30 बजे जेएनवी रोड स्थित गमा देवी मन्दिर के पास से एक महिला से कान का कुण्डल झपट्टा मारकर छीन लेने के सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ़ में मु0अ0सं0 81/25 धारा 304 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है। आज दिनांक 13.04.2025 को एसओजी व सर्विलांस, कोतवाली फर्रुखाबाद/कोतवाली फतेहगढ़ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान यूपी कोल्ड स्टोर ठण्डी सडक रेलवे स्टेशन रोड पर से अभियुक्तगण गौरव यादव, अनुज उर्फ प्रद्युम्न को गिरफ्तार किया गया। अभियक्त गौरव यादव उपरोक्त के विरूद्ध जनपद गुरूग्राम से 82/83 की कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त गौरव यादव उपरोक्त के विरूद्ध दिल्ली एवं हरियाणा में 150 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
दो अन्तर्राज्यीय चोर व चोरी का माल खरीदने वाला व्यापारी गिरफ्तार
