हिन्दू महासभा ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। हिन्दू महासभा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार रविवार को हिन्दू महासभा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। इस दौरान कहा गया कि पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों का खूनी खेल आम हो गया है। यह लोग जब चाहे किसी भी हिंदू बहन भाइयों को घर से खींचकर मार देते हैं। पश्चिम बंगाल के हालात बिल्कुल बांग्लादेश व पाकिस्तान जैसे हो गए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड को खत्म करने का सरकार का समर्थन करती है। और केंद्र्र सरकार से मांग करती है कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और पश्चिम बंगाल के हिंदुओं को सुरक्षित किया जाए। पुतला फूंकने वालों में प्रदेश मंत्री अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदीप सक्सेना, तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर अध्यक्ष शिवमंगल कौशल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू कौशल, पप्पू गुप्ता, अमित कौशल, सनी शर्मा, शानू सक्सेना, प्रेम बाबू राजपूत, लखन कौशल, दिलीप कौशल, शिवम कौशल, अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *