फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात संतोष पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र उम्र 35 साल निवासी ग्राम कुटरा थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर अपने जीजा शरीफपुर छिछनी शमशाबाद के यहां बाइक से दावत खाने आया था। जब वह दावत खाकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन पत्नी संगीता व पुत्र आरुण व राहुल तथा पुत्री मोहिनी, साक्षी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया।
बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
