मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार ताजपुर रोड पर बनी काशीराम कालोनी में बीती रात राजपाल शर्मा का २३ वर्षीय पुत्र सचिन खाना खाकर कमरे में लेट गया। सुबह लगभग 6 सचिन की माता आशा देवी ने जब दरवाजे को खटखटाया, तो अंदर से आवाज नहीं आई, तो सचिन के पिता राजपाल ने खिडक़ी से देखा कि सचिन कमरे में लगे सीलिंग फैन में साड़ी के सहारे फांसी पर झूल रहा है। जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया। सचिन सिलाई का कार्य करता था, जबकि उसके पिता राजपाल शर्मा फर्नीचर का कार्य करते हैं। सचिन तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था। बड़े भाई संजय की शादी हो चुकी है तथा तथा छोटा भाई विपिन है। दो बहनों में बड़ी बहन अंजू की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन मंजू घर पर ही रहती है। सचिन की मौत की सूचना ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्च महेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही न करने आग्रह किया। बहन मंजू व माता आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।