समृद्धि न्यूज। दिल्ली के जंगपुरा इलाके में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन तेज हो गया है। जंगपुरा में स्थित मद्रासी कैम्प में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के आधार पर बुलडोजर चलाया गया है। बारापुला नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने और जलभराव की समस्या से बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई। वहीं दंगा नियंत्रण फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई।
दिल्ली के जंगपुरा इलाके में नगर निगम और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जंगपुरा इलाके के अवैध मद्रासी कैम्प पर रविवार सुबह से ही बुलडोजर एक्शन हो रहा है। अब तक 200 से ज्यादा घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। मद्रासी कैंप में 300 अवैध घर हैं। इनको हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। ये कार्रवाई सुबह तडक़े शुरू हुई है। डीडीए के अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स एक साथ मिलकर बस्ती में एंट्री किया। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनें और बुलडोजर लगाए गए।
विरोध को लेकर धरने पर बैठे लोग
सुरक्षा के लिए दूसरी पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती की गई। फिर बुलडोजर एक्शन शुरू हुआ। मद्रासी कैंप में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने लोगों को उठाया। लोग प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। जंगपुरा इलाके में मद्रासी कैंप को गिराने के लिए हाईकोर्ट ने 9 मई को आदेश दिया था।