वाराणसी: न्यूड वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में पत्नी सिपाही पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। वाराणसी जिले के सिंगरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि पति ने न केवल उसके न्यूड वीडियो बनाए, बल्कि ब्लैकमेल कर अप्राकृतिक यौन संबंधों के लिए मजबूर किया।
वाराणसी के सिंगरा थाना क्षेत्र की विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी पीडि़ता ने दर्ज कराये मुकदमे में दर्शाया कि उसकी शादी 13 मार्च 2024 को गाजीपुर के मनीष से हुई थी। मनीष यूपी पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में महराजगंज जिले में तैनात है। शादी के तुरंत बाद से ही मनीष ने उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव डाला। जब उसने इसका विरोध किया, तो सिपाही पति ने उसकी जिंदगी को नरक बना दिया। मनीष ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन उसके कपड़े उतारे और मोबाइल से न्यूड वीडियो बनाए। इन वीडियोज को वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करता और अपनी हवस का शिकार बनाता। अप्राकृतिक यौन संबंध के दौरान वह मारपीट भी करता।
महिला ने इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाई, तो मनीष ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। ससुराल और मायके वालों ने कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन मनीष अपनी वर्दी की रौब दिखाता रहा और घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने सिपाही मनीष के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा 3 और 4ए साथ ही 115(2), 351(2), 352 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।