फिट इंडिया तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को सेहतमंद रहने का दिया गया संदेश

विश्व साइकिल दिवस पर निकाली गई रैली, 70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा

सैफई , समृद्धि न्यूज। भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रशिक्षण केंद्र सैफई द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत रविवार को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य आमजन को नियमित व्यायाम, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।
रैली की शुरुआत भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र से मुख्य अतिथि डॉ. अक्षय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना सबसे आसान, सुलभ और लाभकारी व्यायाम है। यदि प्रत्येक व्यक्ति दिन में कम से कम 30 मिनट साइकिल चलाए, तो न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहेगा बल्कि मन और पर्यावरण भी बेहतर होगा।रैली एस.एस. मेमोरियल स्कूल से निकलकर अस्पताल चौराहा, हनुमान मंदिर, किसान बाजार, थाना सैफई और सब्जी मंडी होते हुए चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी तिरंगा लेकर फिटनेस और जागरूकता का संदेश दे रहे थे।
प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी कांता पाराशर ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रत्येक रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि लोग अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव कर व्यायाम को शामिल करें, तो स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
रैली में प्रशिक्षकों के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और क्षेत्रीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और विस्तार देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *