
अहंकार ही मनुष्य के विनाश का कारण बनता है-अविचल पाण्डेय
त्यौरखास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का छठवां दिन कम्पिल, समृद्धि न्यूज। गांव त्यौरखास मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिवस की कथा में आचार्य अविचल पाण्डेय ने श्रोताओं को बताया की मानव जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसलिए मानव जीवन को सतकर्मो में लगाकर सार्थक करना चाहिए। आचार्य ने कहा…