
BJP विधायक व एक किन्नर सहित 17 संत बने महामंडलेश्वर
महाकुंभनगर। सनातन धर्म के उत्थान, उसके संस्कार व संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से पांच अखाड़ों ने 17 संतों का पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी। महामंडलेश्वर बनने वालों में पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयदर्थ उर्फ प्रवक्तानंद और एक किन्नर भी शामिल हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल से जुड़कर विधिवत…