सीबीआई ने रिश्वतखोर सहित छह डाक्टरों को किया गिरफ्तार

समृद्धि न्यूज। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मान्यता के लिए मेडिकल कॉलेज के पक्ष में 55 लाख रुपये घूस लेकर अनुकूल रिपोर्ट देने के मामले में तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान में 40 से अधिक स्थानों पर छापे मारे।
जानकारी के अनुसार कथित तौर पर नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने रिश्वत के बदले में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी गई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन डॉक्टरों सहित कुल छह लोगों को चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशी 55 लाख रुपये है, और वह बेंगलुरु में दी गई। सीबीआई कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है। मामले में आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *