बैठक कर स्कूल मर्जर का जताया गया विरोध
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। बच्चे हाथों में बैनर, पोस्टर व स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। कमलेश राजपूत ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि आशा कार्यकर्ता रामदेवी ने स्वच्छता का महत्व बताया। डीएलएड प्रशिक्षु ज्योति प्रसाद ने संचारी रोगों से बचाव के तरीके बताए। स्कूल में आयोजित बैठक में दिनेश कुमार, जयवीर, सोबरन, यशवीर, ओमकार, नीरज, मोहिनी, सत्यवती, आशा, उमा आदि ने स्कूल मर्जर का खुलकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि स्कूल की समस्या समाधान करने के बजाय उन्हें बंद करना गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना किसी भी प्रकार से न्यायोचित नहीं है। सभी ग्रामवासी शीघ्र ही सांसद और विधायकों से विरोध दर्ज करायेंगे।
प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
