आजाद समाज पार्टी ने समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद सांसद के निर्देश पर मांगों को लेकर राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा गया।
ज्ञापन में दर्शाया कि प्रदेश सरकार द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है। गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है, इसलिए तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। जनपद कौशाम्बी के लोंहदा गांव थाना सेनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौंटा गांव थाना करछना में अ0जा0 के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना में पीडि़त परिवार को न्याय दिलाये जाने की मांग की है। 29. जून को करछना में पीडि़त परिवार के आरोपियों तथा स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के द्वारा पथराव व लाठी चार्ज एवं मोटर साईकिलों को तोडऩा और जलाना एवं इस प्रकरण में सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष के दलित युवक की मृत्यु हो जाने की घटना की जांच सीबीआई द्वारा निष्पक्ष करायी जाने की मांग की। गांव इसौटा थाना करछना प्रयागराज में इस प्रकरण में पकड़े गये निर्दोष व्यक्तियों को तत्काल रिहा किया जाये व शान्ति व्यवस्था हेतु उचित कदम उठाये जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, अरुण कुमार, रजनेश गौतम, श्याम सिंह, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *