फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पंचदस नाम जूना अखाड़ा/संत समिति के अध्यक्ष सत्यगिरी महाराज के नेतृत्व में नगर प्रवेश यात्रा 5 जनवरी यानी आज निकाली जायेगी। नगर प्रवेश यात्रा कादरीगेट से साहबगंज स्थित बॉबी दुबे के आवास से पक्का पुल होते हुए गुरुगांव देवी मंदिर में दर्शन कर वापस तिकोना चौराहा से बजरिया होते हुए जसमई तिराहा से वाईपास होते हुए पण्डाबाग मंदिर में भोलेबाबा के दर्शन के बाद प्रवेश यात्रा चौक, घुमना, लालदरवाजा, आवास विकास तिराहा से लकूला मसेनी रोड होते हुए पांचाल चौराहा मूर्ति से मेला रामनगरिया में समापन होगा।