शांति कमेटी की बैठक लेकर डीएम ने दिये दिशा-निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बकरीद के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने निर्देशित किया कि बकरीद के लिए सभी ईदगाहों की साफ -सफाई सुनिश्चित की जाये। कुर्बानी के अवशेष खुले में रोड व नाली में न फेंके, सभी सुअर बाडो के संचालकों को निर्देशित किया जाये कि उनके पशु खुले में न घूमे, प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न दी जाये, सभी थाना प्रभारी इसका विशेष ख्याल रखे, ईओ नगर पालिका व डीपीआरओ कुर्बानी के अवशेषों का सावधानी से निस्तारण कराये, सभी लोग आपसी सौहार्द से सभी त्यौहार मनाये सभी लोग व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करे, सडक़ पर नमाज का आयोजन न हो, ड्रोन से निगरानी की जाये, वीडियोग्राफी की जाये, किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
बकरीद पर कुर्बानी के अवशेष खुले में व नाली में न फेंके: डीएम
