प्रशिक्षण हेतु जनपद के सात विद्यालय चयनित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में पूर्व एजेण्डा के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जनपदीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, सदस्य क्षेत्राधिकारी नगर, सदस्य/सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक, सदस्य जिला क्रीड़ा अधिकारी, सदस्य प्रभारी प्रधानाचार्या, म0म0वर्मा राजकीय बा0इ0 का0 फतेहगढ़ मौजूद रहे।
समिति के सदस्य सचिव/जिला विद्यालय निरीक्षक ने अध्यक्ष, सदस्य को राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा लखनऊ के समग्र शिक्षा 29 मई के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जनपद के 07 राजकीय माध्यमिक विद्यालय में महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज कनकापुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज राजेपुर, राजकीय उ0मा0वि0 कुम्हरौर, राजकीय उ0मा0वि0 हिसामपुर, राजकीय उ0मा0वि0 बिहार, रामदर्शनी राजकीय इण्टर कालेज भटासा को स्वीकृति प्रदान की गई है।
अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु महिला प्रशिक्षकों का ही चयन किया जाये। प्रशिक्षण हेतु जिस शिक्षिका को नोडल नियुक्त किया जाये वह खेल-कूद आदि में रूचि तथा शारीरिक रूप से सक्षम होनी चाहिये। प्रशिक्षण हेतु प्रधानाचार्य द्वारा प्रशिक्षकों का 5 हजार प्रति माह की दर से तीन माह हेतु अधिकतम 15 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा। अग्रिम बैठक में समस्त प्रधानाचार्यों को भी प्रतिभाग कराये जाने के निर्देश दिये।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत बालिकाओं को दिया जायेगा प्रशिक्षण
