गंगा दशहरा पर दोनों तरफ लगायी जायें दो-दो एंबुलेंसें व की जाये सभी व्यवस्थायें: डीएम

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गंगा दशहरा की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई।
डीएम ने निर्देशित किया कि गंगा दशहरा पर पांचाल घाट पर मेडिकल कैम्प व दोनों तरफ 02-02 एम्बुलेन्स लगाई जाए, बैरिकेडिंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाये। पुलिस वाच टॉवर बनाये जाये, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाये, नाव नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था की जाये, पेंटून पुल को लोक निर्माण विभाग तत्काल ठीक कराये व इसका उपयोग केवल पैदल यात्रियों द्वारा ही किया जाये। घाट पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाये। 04 जून शाम से ही ट्रैफिक डायवर्ट किया जाये, गंगा पुल के ऊपर लगी हाईमास्ट लाइट तत्काल ठीक कराई जाये। पार्किंग स्थलों पर साइनेज लगाये जाये। श्रंगीरामपुर व ढाई घाट पर भी 02-02 एम्बुलेंस लगाई जाये। सभी घाटो पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाये। जिला पंचायत अपने सभी घाटों पर व्यवस्था सही करें। सभी घाटों पर गोताखोरों की तैनाती कर सूची सार्वजनिक करें। ईओ नगर पालिका व डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे। पांचाल घाट पर मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी व साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करे, ट्रैफिक डायवर्जन का समय व चार्ट निर्धारित कर ले, नावों पर ओवरलोडिंग न की जाये व विना लाइफ जैकेट के कोई भी नाव पर न बैठे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी व संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *