फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर उद्योग व्यापार मण्डल एवं जिला महिला मोर्चा ने बिजली विभाग द्वारा चौक पर किये गये अतिक्रमण का विरोध किया था। जिसके चलते 3 जून को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। बिजली विभाग व्यापार मण्डल के आगे नतमस्तक हुआ और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला के पहले ही हथौड़े के बार से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ सोनी शुक्ला, राकेश सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने नेहरु रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठक की। जिसमें तय किया गया कि स्वैच्छा से चौक पर ट्रांसफार्मर रखने का कार्य स्थगित किया जाता है और जो भी चबूतरा बना है उसे मजदूर बुलवाकर तोड़वाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। सोनी शुक्ला ने मजदूरों से हथौड़े लेकर अतिक्रमण को तोडऩा शुरु किया, उसके बाद मजदूरों ने चबूतरे को तोड़ा। अधिशासी अभियंता ने आंदोलन को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। व्यापारियों ने बताया कि यह एक बड़ी जीत है। २९ मई को एक होटल में बैठक हुई थी। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी थी। उसी के चलते आंदोलन से पहले ही अतिक्रमण बना चबूतरा तुड़वा दिया गया। नगर अध्यक्ष इकलाख खां, नगर महामंत्री राकेश सक्सेना, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला, नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा ने बताया कि यह व्यापार मण्डल की जीत है। इसी खुशी में ३ जून को शाम ५ बजे एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें नगर व महिला मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला व्यापार मण्डल ने श्रेय लेेने के लिए खिचवाया फोटो
फर्रुखाबाद। उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष व उनकी टीम द्वारा कोई भी व्यापारी २९ मई को बैठक में नहीं गया और न ही अतिक्रमण हटवाने के लिए पहल दिखाईपड़ी। जबकि नगर व्यापार मण्डल व महिला मोर्चा के दबाव के चलते बिजली विभाग ने अतिक्रमण हटवा लिया। इससे यह साफ पता चलता है कि जिला व्यापार मण्डल का कोई सहयोग नहीं था। श्रेय लेने के लिए दोपहर बाद जिला व्यापार मण्डल के पदाधिकारी चौक पर पहुंचकर फोटो खिचवाते नजर आये, लेकिन आंदोलन कार्यक्रम की बैठक में न ही दिखायी पड़े और न ही कोई बयान जारी किया। व्यापार मण्डल मिश्रा गुट अपने ही पदाधिकारियों के साथ दोहरी चाल चल रहा है। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष चौक पर अतिक्रमण का मुद्दा हमने ही उठाया था, जिस पर आश्वासन दिया गया था। उन्होंने कहा कि मेरी नगर टीम व महिला मोर्चा काम कर रही है।