फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी टीम ने ग्राम नरसिंहपुर में दविश देकर ४८० लीटर बरामद कर नष्ट कर दी। वहीं महरुपुर रावी में दविश देकर २५ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने ३५ पौवे बब्बर शेर के बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे ने अपनी टीम के साथ ग्राम नरसिहंपुर कायमगंज में दबिश देकर 480 किलोग्राम लहन बरामद कर नष्ट कर दिया तथा 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। टीम ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 ने संदिग्ध ग्राम महरुपुर रावी में दविश दी। 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 कुमार गौरव सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस द्वारा द्वारा 35 अदद पौव्वे बब्बर शेर ब्रांड के बरामद कर एक व्यक्ति को विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।