चित्रकूट, समृद्धि न्यूज। थाना रैपुरा के बांधी गांव के पास झांसी-मीरजापुर हाईवे पर भखवारा मोड़ में रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे डीसीएम व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत मेंं चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से हालत बिगडऩे पर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि पिकअप चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। वह बैड पार्टी लेकर मऊ से चित्रकूट जा रहा था। हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटा लगे जाम में लोग फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह व सीओ राजापुर जयकरण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जेसीबी बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया और यातायात शुरू कराया।
जानकारी के मुताबिक, मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा निवासी देवनाथ ने बताया कि चाचा संतराम रैदास गांव के ही बच्चा (45), भइयन उर्फ रजवा (38(, रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी निवासी शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली, शिवरतन का डेरा निवासी दुर्गा के साथ बल्हौरा से मुस्लिम समुदाय की बरात में बैंड बजाने बांदा जिले के कालिंजर पिकअप से जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड के पास पिकअप कर्वी की ओर से आ रही डीसीएम से सामने में टकरा गई। इससे पिकअप सवार रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा डीसीएम चालक प्रतापगढ के कुंडा निवासी इमरान खान व पहाड़ी निवासी सादिक अली भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर मानिकपुर मऊ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह सहित रैपुरा, मऊ, बहिलपुरवा, राजापुर, पहाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं जिला अस्पताल में संतराम और बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में कोनैन अली ने दम तोड़ दिया। रजवा को भी जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया।
चित्रकूट: डीसीएम व पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत में चार की मौत
