भारत की पहली बुलेट ट्रेन का जापान में शुरू हुआ ट्रायल

समृद्धि न्यूज। भारत ने तेज, सुरक्षित और अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन की दिशा में एक बड़ा क़दम उठाया है। देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना अब सिर्फ कागज़ों में नहीं, बल्कि ज़मीन पर आकार ले रही है। यह परियोजना सिर्फ एक ट्रेन सेवा नहीं, बल्कि भारत की अवसंरचना क्रांति का प्रतीक बनने जा रही है।
भारत में पहली बार हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन सेवा की शुरुआत की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबी हाई-स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है। इस मार्ग का 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात के नौ जिलों और शेष हिस्सा महाराष्ट्र के तीन जिलों से होकर गुजरेगा।

जापान में शुरू हुआ ट्रायल

भारत की बुलेट ट्रेन के लिए प्रारंभिक परीक्षण जापान में शुरू हो चुका है। इस परियोजना में भारत को शिंकान्सेन तकनीक मुहैया कराई जा रही है, जो जापान की विश्वप्रसिद्ध बुलेट ट्रेन प्रणाली है। भारत और जापान के बीच हुए समझौते के तहत, जापान और सीरीज की दो हाई-स्पीड ट्रेन सेट उपहार स्वरूप देगा। ये ट्रेनें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती हैं। इन ट्रेनों में अत्याधुनिक निरीक्षण तकनीक लगी होगी, जो रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता, धूल, तापमान जैसी स्थितियों पर नजऱ रखेगी। इन आंकड़ों की मदद से भविष्य में मेक इन इंडिया के तहत विकसित होने वाली ई-10 सीरीज की ट्रेनें तैयार की जाएंगी।

जापान भारत को उपहार में दे रहा है दो हाई-स्पीड बुलेट टे्रन

जापान भारत को रणनीतिक साझेदारी के तहत दो शिंकान्सेन ट्रेन सेट E5  और E3  सीरीज उपहार में देगा, जिनकी डिलीवरी 2026 की शुरुआत में होगी। ये ट्रेनें 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडऩे में सक्षम हैं। भारत पहुंचने के बाद इन ट्रेनों को देश की भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के अनुसार परीक्षणों से गुजरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *