जेसीबी से शव व घायलों को निकाला गया बाहर
श्रावस्ती, समृद्धि न्यूज। जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदला-बरदेहरा मार्ग पर धूम बोझी गांव के निकट रविवार दोपहर एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, भिनगा नगर निवासी शमीम की पत्नी कमरुल निशा (40) अपने पुत्र तौहीद (8) और दामाद के भाई सुफियान (20) के साथ गिरंट बाजार जा रही थीं। तीनों लोग बाइक से यात्रा कर रहे थे। जैसे ही वह मथुरा प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूम बोझी के पास पहुंचे, सामने अचानक मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाने के प्रयास में बालू लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को रौंदते हुए पलट गया। हादसे की सूचना पर सीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी सोनवा गणनाथ प्रसाद व चौकी प्रभारी विवेक राठौर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन से बालू हटवाकर ट्रक को सीधा किया गया। जब तक बचाव कार्य पूरा होता, कमरुल निशा की मौत हो चुकी थी, वहीं सुफियान और तौहीद गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
बालू लदा ट्रक पलटने से महिला की मौत, दो घायल
