समृद्धि न्यूज। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अब तकनीक की जंग बन गया है. यूक्रेनी खुफिया एजेंसी SBU ने दावा किया है कि उनके ड्रोन ऑपरेशन में रूस के 40 से ज्यादा लड़ाकू और बमवर्षक विमान तबाह कर दिए गए हैं. इनमें रूस के सबसे हाईटेक और कीमती विमानों में गिने जाने वाले A-50, Tu-95 और Tu-22M3 जैसे विमान शामिल हैं.
❗️Russia’s Irkutsk region governor confirms 1st DRONE attack in Siberia
Says military unit targeted
Army and civilian responders already mobilized to tackle threat, source of drone launch blocked pic.twitter.com/jMgCajhXbT
— RT (@RT_com) June 1, 2025
जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के 2 एयरबेस पर बड़ा ड्रोन हमला किया है। रूस के एक अधिकारी ने यूक्रेन के इस हमले की पुष्टि भी की है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हमले के स्थान पर भारी धुआं उठता दिखाई दे रहा है और लोगों के बीच अफरातफरी मची है। यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि इस दौरान रूस के 40 से ज्यादा विमानों को नष्ट कर दिया गया है। रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने साइबेरिया में पहले ड्रोन हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सैन्य इकाई को निशाना बनाया गया है। सेना और सिविल एक्शन फोर्स पहले से ही खतरे से निपटने के लिए जुटे हुए हैं। ड्रोन लॉन्च का अड्डा अवरुद्ध हो गया है।
NEW: Explosions and smoke reported in Severomorsk, Russia — home port for nuclear-armed submarines.
It is the main base of the Russian Northern Fleet, on the Kola Bay near the Barents Sea.
Hosts two-thirds of Russia’s nuclear-powered subs, including Yasen, Oscar II, Sierra II,… pic.twitter.com/JoYKtniQio
— Clash Report (@clashreport) June 1, 2025
कौन-कौन से विमान हुए तबाह?
SBU ने बताया कि इस ऑपरेशन में रूस के A-50, Tu-95 और Tu-22M3 जैसे विमानों को निशाना बनाया गया। A-50 विमान रूस के लिए बेहद अहम है क्योंकि यह दुश्मन की एयर डिफेंस, मिसाइलों और फाइटर जेट्स की पहचान करने और लक्ष्य तय करने में मदद करता है. इसकी कीमत करीब 350 मिलियन डॉलर है और रूस के पास इसकी संख्या बेहद सीमित है. Tu-95, एक पुराना लेकिन खतरनाक बमवर्षक है जो परमाणु और क्रूज मिसाइलें ले जाने में सक्षम है.
Russia is under attack pic.twitter.com/K25SEwdwue
— Vladcoin (@runews) June 1, 2025
वहीं Tu-22M3 एक सुपरसोनिक बमवर्षक है जो 4,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और इसे गिराने के लिए अमेरिका का पैट्रियट या यूरोपीय SAMP-T सिस्टम चाहिए. दोनों ही विमान यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल दागने में इस्तेमाल हो रहे थे.
⚡ BIG: Video shows the moment Ukrainian drones were launched from a container parked near a Russian base pic.twitter.com/1Q11RB4DjY
— OSINT Updates (@OsintUpdates) June 1, 2025
रूस के न्यूक्लियर सब-मरीन पोर्ट पर भी बड़ा हमला
इस बीच सूचना आ रही है कि यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर सब-मरीन पोर्ट पर भी बड़ा हमला किया है। रूस के सेवेरोमोर्स्क में विस्फोट और धुआं निकलने की सूचना मिली है, जो कि परमाणु-सशस्त्र पनडुब्बियों का भंडारण पोर्ट है। यह बैरेंट्स सागर के पास कोला खाड़ी में रूसी उत्तरी बेड़े का मुख्य अड्डा है। यहाँ रूस की दो-तिहाई परमाणु-संचालित पनडुब्बियाँ हैं, जिनमें यासेन, ऑस्कर II, सिएरा II और विशेष-उद्देश्य वाली पनडुब्बियाँ शामिल हैं।
⚡️BREAKING
Ukraine damaged a number of Russian strategic bombers
Tu-95 bombers are critical to Russia's nuclear forces such strikes could trigger a nuclear response pic.twitter.com/nQrLOmS2wr
— Iran Observer (@IranObserver0) June 1, 2025