सिडनी और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश हिस्सों में 2025 का आगाज हो चुका है. सिडनी में न्यू ईयर के जश्न की शुरुआत शानदार आतिशबाजी के साथ हुई, जो सिडनी हार्बर ब्रिज के ऊपर दिखाई दी. यह आतिशबाजी शो न केवल शहरवासियों के लिए, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक खास मौका बन चुका है. सिडनी में यह इवेंट हर साल लाखों लोगों को आकर्षित करता है.
#WATCH | Australia celebrates the beginning of #NewYear2025 with dazzling fireworks in Sydney pic.twitter.com/UHK2rqPQSj
— ANI (@ANI) December 31, 2024
सिडनी में नववर्ष 2025 का अतिशबाजी के साथ स्वागत
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अतिशबाजी के साथ नववर्ष 2025 के आगमन का जश्न मनाया गया।
#WATCH | Australia celebrates the beginning of #NewYear2025 with dazzling fireworks in Sydney https://t.co/jzAnoTrtsA pic.twitter.com/J1ReDd6o5W
— ANI (@ANI) December 31, 2024