यूपी में मार्च से मई तक पड़ेगी भीषण गर्मी:125 साल में सबसे गर्म रही फरवरी; ला-नीना के एक्टिव नहीं होने से कम पड़ी ठंड 1 मार्च से आधिकारिक रूप से ठंड का सीजन खत्म और गर्मियों की शुरुआत मानी जाती है। हालांकि, पिछले 2 दिनों से राज्य पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव हो गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी पर अपनी जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक मार्च, अप्रैल और मई में ही इस बार रिकॉर्ड तोड़कर गर्मी पड़ेगी. हीटवेव भी इन तीन महीनों में ही चलने लग जाएगी. भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा, लेकिन इस भीषण गर्मी में भी 9 दिन ऐसे होंगे जब गर्मी अपने बिल्कुल उच्च स्तर पर होगी और गर्मी को सहन कर पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि दिन और रात दोनों का तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से कई गुना ऊपर रहेगा. लोगों को न दिन में राहत मिलेगी और न रात में कोई सुकून मिल सकेगा. क्योंकि इन 9 दिनों को शास्त्रों में कहते हैं ‘नौतपा’.
कृषि पर पड़ेगा असर, किसान चिंतित
भीषण गर्मी का असर न केवल आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा बल्कि प्रदेश की फसलों को भी प्रभावित करेगा। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, अधिक तापमान के कारण गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। जल संकट की आशंका भी बढ़ सकती है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
गर्मी के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि हीटवेव के दौरान शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन), लू लगने और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
यूपी के इन इलाकों में ज्यादा बढ़ेगा तापमान?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 2025 के गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा और हीटवेव्स के दिनों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी. उनके मुताबिक मार्च 2025 में ही यूपी के दक्षिणी इलाकों में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जिसके परिणामस्वरूप हीटवेव्स के दिनों में 2-4 दिन बढ़ सकते हैं. फिलहाल प्रशांत महासागर में ला नीना की कमजोर परिस्थतियां बनी हुईं हैं. इसके अलावा हिंद महासागर में भी तटस्थ द्विध्रुवीय परिस्थितयों का असर दिखेगा. इस वजह से मार्च से मई के दौरान राज्य में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
गर्मी से बचने के लिए करें ये उपाय
उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें, हल्के और सूती कपड़े पहनें गर्मी के समय ज्यादा देर तक धूप में बाहर रहने से बचें और हीटवेव के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी समय से पहले और ज्यादा तीव्र रहने वाली है। लोगों को अभी से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है।