भाकृए ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को भेजा

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनसमस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह को डाक के माध्यम से भेजा गया।
भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे द्वारा घोषणा की गई थी अगस्त माह में फर्रुखाबाद से कासगंज, फर्रुखाबाद से टूंडला रेलवे स्टेशन मेमो चलाई जाएगी जो की आज दिनांक 7  जनवरी 2025 तक चालू नहीं हुई है। पिछले वर्ष 2023-24 में मेला श्रीराम नगरिया में बिजली के तारों द्वारा आग लग गई थी जिससे जनहानि हुई थी शासन से अनुरोध है की इस बार इन चीजों का विशेष ध्यान दिया जाए। दि किसान सरकारी चीनीमिल कायमगंज में पुरानी जर्जर मशीने जो पूरी तरह अप्रचलित जर्जर हो चुकी है, अक्सर तकनीकी खराबी से चीनी मिल कई कई दिनों के लिये बन्द हो जाती है। सर्दी के मौसम में किसानों को खुले में पड़ा रहना पड़ता है। चीनी मिल का नवीनीकरण कर पेराई क्षमता का विस्तार किया जाये जिससे किसानों को मील का सही लाभ मिल सके। कस्बा कायमगंज तहसील में एस0डी0एम0 व तहसीलदार व नायब तहसीलदार समय पर फाइलों का निस्तारण नहीं करते हैं जिस फाइल पर दलालों के माध्यम से पैसा पहुंचता है उन्हीं फाइलों को एक तरफा निस्तारण कर दिया जाता है। वहीं नायब तहसीलदार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारती कृषक एसोशिएशन उ0प्र0 की बिन्दू सिंह गंगवार की फाइल पर नायब तहसीलदार द्वारा पैसा लेने के बाद भी सम्बन्धित फाइल पर आख्या नहीं लगाई जा रही है। जो कि नितांत गलत है। जांच करवाकर नायब तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आख्या लगाई जावे। कस्बा कायमगंज में सडक़ों का निर्माण आधा अधूरा किया गया है। जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उच्च स्तर की जांच कराई जाए। उपरोक्त वर्णित मागों पर तत्काल कार्यवाही करें। ज्ञापन पर सुनील कुमार दुबे, अमरीश शुक्ला, रामलाल गुप्ता, मुन्नालाल सक्सेना, बिंदू गंगवार आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *