सपा सदर विधानसभा की बैठक में बूथों पर वोट बढ़वाने के दिये गये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा सदर विधानसभा की बैठक में बूथ मजबूत एवं वोट बढ़वाने हेतु चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर सदर विधानसभा के पदाधिकारियों की विधान सभा में वोट बढ़वाने हेतु जुड़े जोन एवं सेक्टर प्रभारियों को बूथों की सूची सौंपते हुए कहा की प्रत्येक बूथ पर जाकर सूची के साथ सत्यापन करते हुए अलग-अलग जातियों का समन्वय बिठाते हुए बूथ कार्यकारिणी के साथ बैठक करनी है। इसके साथ ही हर बूथ पर किस जाति का क्या समीकरण है उसकी भी गणना करके जिलाध्यक्ष को अगले एक सप्ताह में सूची सौंपना है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य अगर हमने समयबद्ध तरीके से सदर विधानसभा में कर लिया तो हमारी यह विधानसभा अत्यंत मजबूत एवं पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर यह भी सुनिश्चित करना है कि अगर किसी का वोट कटा अथवा वोटर लिस्ट में उपस्थित नहीं है तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड लेकर वोट बनवाने हेतु फॉर्म भरना है। हर सेक्टर में कम से कम एक मीटिंग भी करवाने के निर्देश जोन प्रभारियों को दिए। इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, मसरूर खां, मोहम्मद चांद खां, रमेश चंद कठेरिया, राजन यादव, रामपाल सिंह यादव, समीर मिर्जा, कमल हसन, निजाम अंसारी, मोहित यादव, मुख्तियार आलम, अखिल कठेरिया, अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *