अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध नियंत्रण संगठन ने बांटे कम्बल

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एंव अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए नि:शुल्क वितरित किये गये। प्रदेश अध्यक्ष धीरज पाण्डेय के नेतृत्व में कम्बल बांटे गये। शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी व समाजसेवी मौजूद रहे। धीरज पाण्डेय ने बताया कि हमेशा की तरह गरीब, कमजोर, असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार रहता हूं। ठंड से ठिठुरते लोगों के कम्बल पाते ही चेहरे खिल उठे। जिलाध्यक्ष गौरव यादव ने कम्बल वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर गोपाल सक्सेना, चन्द्रशेखर शर्मा, भगवान दास शुक्ला, आसिफ जमा खान, संजय कटियार, सौरभ गुप्ता, दिनेश यादव, मनीष यादव, नीरज राठौर, सौरभ शर्मा, सत्यभान झा, प्रभात कटियार, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *