
सीपी विद्या निकेतन का शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सोमवार को सीआईएससीई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 (आईसीएसई) एवं कक्षा 12(आईएससी) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमं फर्रुखाबाद जनपद की अग्रणी शिक्षण संस्था सी.पी.विद्या निकेतन का परिणाम उत्तम रहा। कक्षा 10 में श्रेष्ठता सूची के आधार पर चक्रेश 96.60 प्रतिशत, आर्यन राज 96.40 प्रतिशत, तनीशा गंगवार 96 प्रतिशत, उत्कल रस्तोगी 93.40…