आज जम्मू-कश्मीर जा रहे पीएम मोदी, सबसे बड़े ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में होंगे। वे यहां 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक के सबसे अहम पड़ाव कहे जाने वाले चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। महज 1315 मीटर लंबा यह पुल पूरे प्रोजेक्ट का सबसे कठिन और सबसे ज्यादा समय लेने वाला हिस्सा है। इस ब्रिज को बनाने के फैसले से लेकर उद्घाटन तक में 22 साल का समय लगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं और उनकी इस यात्रा को लेकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी आज बहुप्रतीक्षित कश्मीर रेल लिंक का उद्घाटन करेंगे। साथ में कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास से जुड़ी परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी की।जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का करेंगे  उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे झंडी

चिनाब और अंजी ब्रिज का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले चिनाब आर्च ब्रिज और भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इन दोनों को भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के प्रतीक माना जा रहा है। चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज (1,315 मीटर लंबा) है।
इस दौरान पीएम मोदी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक और वापसी मार्ग पर 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के चलने से स्थानीय लोगों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए यात्रा आरामदायक हो जाएगी। इसमें समय भी कम लगेगा। इस ब्रिज पर वंदे भारत से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में अब महज 3 घंटे लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *