गुजरात में तहसीलदार अरुण शर्मा का कहना है, सोमवार सुबह 18 साल की एक लड़की बोरवेल में गिर गई. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है. हम उसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई है. हम उसकी गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. बचाव कार्य चल रहा है.
भुज: गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय एक किशोरी गहरे बोरवेल में गिर गई जिसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से थी. वह 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है. जब परिवार ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई है तो अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी उम्र की लड़की बोरवेल में कैसे गिर गई. जादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में कैमरे की मदद से उसके बोरवेल में होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार ‘ऑक्सीजन’ पहुंचा रहा है. अधिकारी ने बताया, ‘लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय बचाव दल उसे ऑक्सीजन दे रहा है.’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है.
लड़की को ऑक्सीजन मुहैया कराई
कच्छ के तहसीलदार अरुण शर्मा ने एएनआई को बताया, “सोमवार सुबह एक 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई. सेना, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लड़की को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.हमने उसे ऑक्सीजन मुहैया कराई है. हम लड़की पर नजर रख रहे हैं. बचाव जारी है.
#WATCH | Gujarat | An 18-year-old girl fell into a borewell at Kanderai village in Kachchh. A rescue operation is underway pic.twitter.com/OHZwQgiw9l
— ANI (@ANI) January 6, 2025