संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर शुक्रवार को संभागीय परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।इस कड़ी में जहां एक ओर संभागीय परिवहन कार्यालय में आरटीओ (प्रशासन) सुश्री ॠतु सिंह व आरटीओ (ई) विश्वजीत ने डीलर्स तथा ट्रांसपोर्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें शपथ दिलाई वहीं दूसरी ओर शहर के सहादतगंज क्षेत्र में आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह ने लोगों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन के निर्देश दिया।इस दौरान उनके साथ मातहत कर्मचारी भी मौजूद रहे।सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर तीन बजे संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) कार्यालय में आयोजित बैठक के साथ हुई।इस बैठक में डीलर्स व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों के अलावा विभाग के अधिकारी,कर्मचारी व संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह,कोई दिन या महीना विशेष नहीं है,बल्कि सड़क सुरक्षा हमारी जीवन शैली का एक अनिवार्य अंग होना चाहिए।यातायात नियमों को अपनी जिम्मेदारी समझकर उनका पालन करें।नो हेलमेट,नो फ्यूल की जो नई पहल शुरू की गई है,इसे अपनी सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग व जिला प्रशासन की चिंता समझिए और इसका अनिवार्य रूप से पालन कीजिए।दो पहिया वाहन चालकों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक स्वयं हेलमेट लगाए और पीछे किसी व्यक्ति को बैठाने की दशा में उसे भी हेलमेट जरूर पहनाएं तथा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।सुश्री सिंह ने कहा कि दुर्घटनाओं में पचास प्रतिशत की कमी लाने में हम सभी को समेकित प्रयास करना है जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है।डीलर्स रोड सेफ्टी कॉर्नर्स को स्थापित करें तथा कालेज व रोड सेफ्टी क्लब्स उन्हें एक्टिव करें तथा उनकी गतिविधियों से हमें अवगत करायें।कार्यक्रम के अंत में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री सिंह द्वारा मौजूद लोगों को यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री सिंह द्वारा यातायात नियमों के प्रचार प्रसार शहर के विभिन्न चौराहा पर यातायात नियमों का पालन करने वाले शुभम बागेश सहित कई अन्य लोगों को पुरस्कार स्वरूप हेलमेट वितरण किया गया।कार्यक्रम के दौरान आरटीओ (ई) विश्वजीत ने मौजूद लोगों को शपथ दिलाई।इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ आरपी सिंह व कर्मचारी मौजूद रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव