फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रोडवेज परिचालक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गयी।
जानकारी केे अनुसार थाना कादरी गेट क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर निवासी रोडवेज परिचालक अजय विक्रम गंगवार 32 वर्ष ने बुधवार रात घर में ही साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बतायाकि रोडवेज परिचालक देर रात रोडवेज बस स्टेशन से घर आया और कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर ली। जिसके बाद पत्नी नेहा गंगवार भी दूसरे कमरे में सोने चली गई। गुरुवार सुबह जब अजय विक्रम गंगवार सोकर नहीं उठा, तो परिजनों ने खिडक़ी से झांककर देखा तो उसका शव फांसी पर झूल रहा था। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर थाना कादरीगेट थानाध्यक्ष आमोद कुमार व आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, कांस्टेबिल प्रशांत, कांस्टेबिल सतेन्द्र, चालक मुनीश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। अजय विक्रम गंगवार मूलत: गांव रजपालपुर कोतवाली कायमगंज का निवासी था।
रोडवेज परिचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
