दिल्ली: 1984 में सिख दंगों का मास्टरमाइंड दो सिखों को जिंदा गले में टायर डालकर जलने वाले सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई इस पर उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा महानगर अध्यक्ष सरदार रमिंदर सिंह रिंकू के नेतृत्व में गोविंद नगर ब्लॉक नंबर पांच में सिख समाज ने सज्जन कुमार के पुतले को जूते मारकर उसके गले में टायर डालकर सरे आम चौराहे पर जला दिया बड़ी संख्या में सिख महिलाएं सज्जन कुमार मुर्दाबाद राहुल गांधी मुर्दाबाद सोनिया गांधी मुर्दाबाद कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया सिख समाज का गुस्सा इतना तीव्र था कि उन्होंने ढोल मंगाकर पुतला जलाकर मिठाई तक बाट डाली उत्तर प्रदेश के फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा ने कहां 41 वर्ष बाद इस 1984 के दंगे के मास्टरमाइंड को दोबारा उम्र कार्ड की सजा सुनाई गई है यह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रयास था कि सिख समाज को न्याय मिलना चाहिए पूरा सिख समाज पूरी तरह से खुश है उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष सरदार रमिंदर सिंह रिंकू ने कहा की कमलनाथ एवं अन्य दोषियों को भी इसी तरह उम्र कैद होना चाहिए और कानपुर महानगर में दोषी हेमराज सिंह गौड़ एवं राघवेंद्र कुशवाहा को भी उम्र कैद की सजा होनी चाहिए पुतला जलाने वालों में सरदार जयदीप सिंह सरदार कुलबीर महाजन सरदार जसवीर सिंह सोढ़ी सरदार कबलजीत सिंह बक्शी सरदार जसबीर सिंह मल्होत्रा सरदार अभीजीत सिंह सरदार मंजीत सिंह चड्ढा सिमर दीप सिंह सरदार कमल जीत सिंह सरदार हरि। सिंह सरदार अवतार सिंह सरदार रविंद्र सिंह बहन दलजीत कौर नीता मनप्रीत कौर वंदना कौर इंद्रजीत कौर प्रमुख रूप से मौजूद थे।