शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा में डूबे प्लंबर कारीगर की खोज में सुबह से ही गोताखोर सक्रिय हो गये। परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने गोताखोरों के साथ स्टीमर पर बैठकर गंगा में खोज की। जनपद रायबरेली के गांव गदागंज निवासी रामकिशोर का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक जो प्लंबर कारीगर हैं। वह गंगा में कल डूब गया था। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों में पिता रामकिशोर, चाचा मुकेश, चाचा संतराम, मामा ननकू आदि परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्टीमर पर बैठकर गोताखोरों के साथ पिता व अपने पुत्र की खोजबीन करते रहे। शाम तक प्लंबर कारीगर की खोज गोताखोर नहीं लगा थे। करंट लगने से किशोर अचेत कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला सदवाड़ा निवासी दीपक का १० वर्षीय पुत्र मयंक विद्युत करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए उसे नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आये। जहां डियुटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
गंगा में डूबे प्लंबर की दूसरे दिन भी खोज जारी
