लखनऊ, समृद्धि न्यूज। राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रिंकू और प्रिया ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और नए रिश्ते की शुरुआत की। कार्यक्रम में राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद रामगोपाल यादव व वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। वहीं, क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे।
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। रविवार 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई।
इस दौरान रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज को जैसे ही अंगूठी पहनाई वो रोने लगीं। इसके बाद रिकू सिंह ने उन्हें संभाला। इस रिंग सेरेमनी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पहुंची थीं। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जया बच्चन भी रिंकू और प्रिया का आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे थे। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी इस समारोह में शामिल हुए।
रिंग सेरेमनी के लिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के लिए स्पेशल रिंग मंगवाई थीं। सपा सांसद ने कोलकाता से डिजाइनर रिंग खरीदी थी जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से खास रिंग मंगवाई थी। दोनों रिंग की कुल कीमत 2.5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस दौरान खाने का विशेष इंतजाम किया गया था। जिसमें यूरोपियन से लेकर चाइनिज डिश तक शामिल है। प्रिया ने अपने पसंदीदा बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल को डिश शामिल कराया था जबकि स्टार क्रिकेटर की पसंदीदा डिश पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेन्यू में शामिल थी। रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी।