कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाग में आम तोडऩे गयी बालिका का शव नहर के किनारे स्थित खेत में पड़ा मिला था। बच्ची की बुआ ने पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई है। वहीं रविवार को सांसद मुकेश राजपूत ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव औझन नगला निवासी रिया राजपूत उम्र 8 वर्षीय पुत्री अनिल कुमार राजपूत बीती २ जून को अपनी बुआ सरलादेवी के यहाँ नगला वाले नीमकरोरी मोहम्मदाबाद गई थी। बीते दिन दिनांक 27 जून दिन शुक्रवार को बच्चों के साथ खेलते-खेलते आम के बाग में आम तोडऩे चली गई थी। बाग में आम तोड़ते समय उसे एक अधेड़ व्यक्ति बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर अपने साथ ले गया था। शाम होने पर जब रिया अपनी बुआ के घर वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने रिया को काफी खोजा, लेकिन रिया का कोई पता नहीं चला। जिसकी लिखित सूचना बुआ सरला देवी ने नीम करोरी चौकी पुलिस में दी थी। शनिवार को रिया का शव भोगॉव क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा देवीपुर नहर किनारे खेत में पड़ा कुछ ग्रामीणों देखा था। मौके पर फर्रुखाबाद व भोगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल की थी। बीती शाम परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया था। जिस पर एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को घटना का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया था। तब परिजनों ने जाम खोला था। रविवार को सांसद मुकेश राजपूत ने पीडि़त परिवारीजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और घटना की जानकारी तथा हर सम्भव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मृतक बालिका के घर पहुंचे सांसद, परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरासा
