आये दिन गिरकर चुटहिल हो रहे लोग
फर्रुखाबाद, समद्धि न्यूज। नगर के आसपास अब भी कई ऐसे गांव हैं जिनको जाने वाले मार्ग काफी जर्जर हैं। जिस पर चलना दुश्वार हो जाता है।
जानकारी के अनुसार सातनपुर मंडी के निकट कनपटियापुर जाने वाला रास्ता खस्ताहाल पड़ा है, लेकिन नगर पालिका की नजर इस ओर अभी तक नहीं पहुंची है। बताते चलें कि कई सालों से यह सडक़ जर्जर बनी हुई है। हालांकि कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर सडक़ का निर्माण कराये जाने की मांग की, लेकिन उनकी बात नहीं सुना गया। जिससे यहां से गुजरने वाले अक्सर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना है कि नगर पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल वोट तो मांगने आ जाती हैं, लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या की ओर उनका ध्यान नहीं गया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। जबकि इस सडक़ से काफी आवागमन होता है। उसके बावजूद भी अधिकारी इसे अनदेखा किये हुये हैं।