अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कस्बा अमृतपुर के संविलियन विद्यालय में पीएम सूर्य घर योजना की बैठक सम्पन्न हुई। ग्राम सचिव आशुतोष दुबे और सत्यम ग्रीन एनर्जी फ्यूचर इंडिया सोलर एंड कंपनी के दीपक गुप्ता ने बैठक में आये ग्रामीणों को बताया कि 7 विकास खंड में कस्बा अमृतपुर को इस योजना से जोड़ा गया है। ग्रामीण इस योजना के अंतर्गत 1 किलो वाट से लेकर 10 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। ग्रामीण पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना द्वारा निजी आवास में ग्रेड कनेक्ट रुफटॉप सोलर पावर प्लांट लगवा सकते हैं। जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनुदान एवं लोन की भी व्यवस्था की गयी है। एक किलोवॉट का सोलर प्लॉट लगाने लगाने पर संयंत्र की अनुमानित लागत 65000 रुपये है। जिस पर 45000 रुपये सरकारी अनुदान है। 2 किलो वाट 130000 अनुमानित लागत है जिसमें 90000 रुपये अनुदान है। 3 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने पर ०१ लाख ८० हजार रुपये अनुमानित लागत हैं जिसमे एक लाख आठ हजार रुपये अनुमन्य अनुदान है। प्लांट लगाने पर कुल 1 लाख 8 हजार तक ही सब्सिडी का प्रावधान है। एक मुश्त पैसे देने के बाद 30 दिन में सब्सिडी वापस खाते में आ जाएगी। जो उपभोक्ता एक मुश्त पैसे नहीं दे सकते उनके लिए लोन की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए वैण्डर के द्वारा जनसमर्थ पोर्टल पे लोन लेने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपलोड की जाएगी और ये जानकारी नजदीकी बैंक में जाएगी जिससे उपभोक्ता को लोन उपलब्ध हो सकेगा। जिसके लिए उपभोक्ता को 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगेगा। बीडीओ सुनील जायसवाल ने बताया कि इस योजना के लिए बिजली विभाग को कोआपरेट करने के सख्त निर्देश हैं। प्रपोजल हैं कि 100 प्रतिशत सोलर होने पर 1 करोड़ रुपये का इनाम है जो गॉव के विकास कार्य में लगाया जायेगा। उपभोक्ता इसका लाभ लेकर अपने बिजली बिल में दो तिहाई तक की बचत कर सकता है। साथ ही बताया कि उपभोक्ता सोलर प्लांट लगाकर लगभग ०3.58 पैसे प्रति वॉट के हिसाब से इनकम कर सकता है जो कि वार्षिक खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे। विधायक सुशील कुमार शाक्य ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली कम्पनियाँ घाटे में जा रही हैं। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही हैं और बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की जाती है। एक वार प्लांट लगवा लिया तो बिजली बिल की चिंता नहीं।