
शामसाबाद, समृद्धि न्यूज। रिपेयरिंग के लिए गैरेज में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा फैजबाग स्थित एक ढाबे के निकट एक गैरेज में चालक सरोज उर्फ भोला पुत्र दयामहेश ने ट्रक संख्या एचआर 38के/6607 को छोड़ दिया था। गत रात्रि अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई। जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।