लखनऊ, समृद्धि न्यूज। राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मडिय़ांव थाना क्षेत्र की एल्डिको सिटी सोसायटी में रहने वाले एक भाई-बहन ने सोसायटी के सेके्रटरी और उसके साथियों पर मारपीट और छेडख़ानी का आरोप लगाया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीडि़त लडक़ी ने वीडियो बनाकर इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा की है और आरोप लगाया है कि मारपीट करने वालों में सोसाइटी के पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल थे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। लखनऊ में न्याय की गुहार लगाते एक छात्र और उसकी बहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजधानी के मडय़िांव थाना क्षेत्र के आईआईएम तिराहे के पास एल्डिको सिटी के कुटीर अपार्टमेंट में रहने वाली शालू चौरसिया और उनके भाई पर सोसायटी के सेके्रटरी समेत कुछ लोगों ने हमला कर दिया। सेके्रटरी ने उनके फ्लैट में घुसकर मारपीट की। मारपीट के बाद जब शालू मडिय़ांव थाने में एफआई दर्ज कराने पहुंचीं, तो शालू ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तहरीर नहीं ली, जिसके बाद पीडि़ता ने वीडियो बनाकर वायरल हुआ, जिसमें वह और उनका भाई इंसाफ की मांग करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी रमन सिंह व अन्य पर एफआईआर दर्ज कर ली गई, हालांकि, सोसायटी के अन्य निवासियों ने शालू के आरोपों को झूठा बताया है। डॉक्टर कल्पना भदौरिया ने कहा कि यह वीडियो पहले से योजना बनाकर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शालू पहले भी रमन सिंह पर आरोप लगा चुकी हैं, लेकिन बाद उन्हें पहचान नहीं पाईं, एक अन्य निवासी ममता ने कहा कि शालू का व्यवहार सोसायटी में ठीक नहीं है और वह कई बार गाड्र्स से भी झगड़ा कर चुकी हैं।
फ्लैट में घुसकर लडक़ी व उसके भाई के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
