पुलिस ने नकली नोट और अवैध असलहा के पांच शातिर अपराधियों को दबोचा

 सैफई (इटावा) , समृद्धि न्यूज। दिवाली के पावन पर्व पर थाना सैफई पुलिस ने इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट और अवैध असलहा के साथ पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 30,200 रुपये के नकली नोट, एक नाजायज देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, पांच मोबाइल फोन और मारुति स्विफ्ट कार बरामद की। इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले टूट गए और पुलिस की तत्परता ने आम लोगों का विश्वास और बढ़ाया।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसपी ग्रामीण और एसपी सिटी के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर की रात को थाना सैफई पुलिस खडकोली पुलिया के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तुलसीपुर मोड़ पर एक कार में पांच लोग नकली नोट और अवैध असलहा लेकर बैठे हैं और हाल ही में कुम्हावर बाजार में नकली नोट चलाने का प्रयास कर चुके हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार में बैठे पांचों आरोपियों को भागने का मौका दिए बिना गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे योगेश उर्फ करूआ, निवासी सिघांवली थाना बाह, आगरा से नकली नोट खरीदते हैं। आरोपियों ने बताया कि योगेश 20 हजार रुपये के असली नोट के बदले 50 हजार रुपये नकली नोट देता है और ये लोग इसे बाजार में असली के रूप में चलाकर आपस में लाभ बांटते हैं। गिरोह ने कुम्हावर बाजार सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारों को झांसा देकर नकली 500 और 200 के नोटों से सामान खरीदा था।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार

  • सोनू उर्फ सुखवीर उर्फ सोहनवीर, 38 वर्ष,
  • धर्मेन्द्र जाटव, 35 वर्ष,
  • ओमवीर सिंह, 35 वर्ष,
  • अजय यादव उर्फ एसपी 34 वर्ष
  • राजू यादव 33 वर्ष

सभी आरोपी शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं। इनके विरुद्ध पहले नकली मुद्रा, धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या, अवैध असलहा, आबकारी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

सोनू उर्फ सुखवीर उर्फ सोहनवीर पर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, सम्भल और फिरोजाबाद में नकली मुद्रा और धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। धर्मेन्द्र जाटव के विरुद्ध फिरोजाबाद और इटावा जनपद में नकली मुद्रा और अवैध असलहा के मामले दर्ज हैं। ओमवीर सिंह पर फिरोजाबाद में आबकारी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले दर्ज हैं। अजय यादव उर्फ एसपी के खिलाफ फिरोजाबाद और इटावा में हत्या, धोखाधड़ी, आबकारी और आर्म्स एक्ट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। राजू यादव के विरुद्ध भी फिरोजाबाद और इटावा में धोखाधड़ी, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले पंजीकृत हैं। मुख्य सप्लायर योगेश उर्फ करूआ पर आगरा और सम्भल में नकली मुद्रा और गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 30,200 रुपये के नकली नोट, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू, एक मारुति स्विफ्ट कार और पांच एंड्रॉएड मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने बरामद कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया।
इस बड़ी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सैफई भूपेंद्र राठी, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, उपनिरीक्षक अंकित पटेल, कांस्टेबल आदित्य तोमर, सुमित कुमार, सुशील कुमार, गौरव कुमार और संदीप चौधरी शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने घटना का अनावरण और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना योगेश उर्फ करूआ फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *