गले लगकर एक दूसरे को दी बधाई, बच्चों को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साध समाज चौकी में 7 दिवसीय भण्डार मंगलमय कामनाओं के साथ एक दूसरे के साथ गले मिलकर विदाई दी गई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, मुंबई, कोलकाता व देश ही नहीं विदेश से प्रवासी भारती के साथ साध समाज के बंधुओ ने हजारों की संख्या में भण्डारा में भाग लिया। साध समाज के भण्डारा में समाज में संगठन, शिक्षा, व्यापार के साथ ज्ञान की चर्चा, धार्मिक आध्याधिक ज्ञान की चर्चा, स्वच्छता/पर्यावरण, खान-पान के साथ पवित्रता के साथ रहने के संस्कार दिये गये। महिलाएँ, बच्चों ने विशेष रूप से भाग लिया। साध समाज की ज्ञान (पोथी) से सतनाम अवगत सद्गुरु के द्वारा मालिक दाता का चिन्तन-मनन उनका स्मरण करना अच्छे कर्म करो का उपदेश दिया एवं बच्चों में धार्मिक ज्ञान का स्मरण करके उसके सुनाया। उनको प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए। साध समाज के भण्डारे में आये हजारों की संख्या में आगन्तुको के साथ गले. मिलकर मंगलमय कामना के साथ फस्र्ट पार्टी एवं सेकंड पार्टी दोम फारीक, शाम्भू, विद, नौजवान में भण्डारा के समाज ने दिल्ली, मुम्बई कोलकाता, हैदराबाद, सूरत, ईरोड, हरिद्वार, बिजामऊ, हसनपुर, बरेली, अलावलपुर, आगरा, कानपुर, लखनऊ से आये साध समाज के राकेश साध, चमकेश साध, रविसाध, आकाश साध, निलेश साध, राहुल साध, सुबोध साध, संजीव राय, सनिल, सुमितय वरुण, रविन्स साध, बुचक हितेष मानि, कक्का, केशव साध, विपिन साध, सतीश साध, केशव भान साध ने प्रसाद वितरण किया।
चौकी साध समाज में चल रहे भण्डारे का हुआ विराम
