प्रबुद्ध समाज की बैठक में सपा के पक्ष में मतदान करने की पूजा शुक्ला ने की अपील
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री पवन पाण्डेय ने जनपद में आकर चुनाव प्रचार कर माहौल बनाया। चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि ये सरकार बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे पा रही है,अग्निवीर जैसी नौकरी देकर युवाओं के साथ धोखा हो रहा है, हम सबको मिलकर डॉ0 नवल किशोर को वोट देना है और अधिक से अधिक वोट सपा प्रत्याशी के पक्ष में डलवाने के लिए प्रेरित करेगें। प्रबुद्ध समाज की एक बैठक समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के आवास पर संपन्न हुई।
प्रबुद्ध समाज की बैठक में विशिष्ट अतिथि सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता पूजा शुक्ला ने कहा सिलेंडर आज 1200 का हो गया है। चड़ी भेंट करने वाली स्मृति ईरानी चुप है, अब हम सबको वोट देकर इस महंगाई का जबाब देना है। महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने कहा इस बार हम सभी लोगों को अपना वोट भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई आदि विषयों के विरोध में जरुर डालना है एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाकर संसद में भेजना है और अखिलेश यादव को मजबूत करना है। अविनाश सिंह ने कहा अधिक से अधिक वोट देकर सपा प्रत्याशी को जिताये। इस मौके पर गिर्राज दुबे, अमन चतुर्वेदी, गोपाल दुबे, डा0 शिवम अवस्थी, कुलदीप भारद्वज, आदित्य मिश्रा, अंकित चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा, सत्यम अवस्थी, नंद किशोर दुबे, मोहन दुबे, अमन भारद्वज, अतुल दुबे, नन्नू तिवारी आदि प्रबुद्ध समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन रजत क्रांतिकारी ने किया।
भाजपा ने युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर किया धोखा: पवन पाण्डेय
