तेज प्रताप का भावुक पोस्ट, मम्मी-पापा….. मेरी दुनिया आप में ही समाई

मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।

समृद्धि न्यूज। माता-पिता को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा मेरे प्यारे मम्मी पापा…..बस आप दोनों में ही मेरी सारी दुनिया समाई हुई है। आप और आपका दिया कोई भी आदेश भगवान से बढक़र है। आप हैं तो मेरे पास सब कुछ है..
जानकारी के मुताबिक, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को अपने पिता और मां के लिए एक भावुक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने खुद को राजनीति का शिकार बताया और बिना नाम लिए उनके खिलाफ सियाशी साजिश रचने वालों पर निशाना भी साधा। उन्होंने उन्होंने माइक्राब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढक़र है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए न कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।
इससे पहले पिछले महीने 25 मई को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को देखते हुए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। यही नहीं लालू ने उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध भी तोड़ दिए।

मुझे आपका प्यार चाहिए: तेज प्रताप

पिता लालू की ओर से इस कड़े फैसले के एक हफ्ते बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए माता-पिता के प्रति प्यार और सम्मान दिखाया। उन्होंने कहा मेरे प्यारे मम्मी पापा बस आप दोनों में ही मेरी सारी दुनिया समाई हुई है. आप और आपका दिया कोई भी आदेश भगवान से बढक़र है. आप हैं तो मेरे पास सब कुछ है, मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और. उन्होंने यह भी कहा पापा अगर आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग. बस मम्मी-पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *