487 करोड़ रुपए से समसपुर गंगा नदी पंप कैनाल से जरगो जलाशय में पहुंचेगा पानी

चुनार। क्षेत्र के अलावा मिर्जापुर जनपद के किसानो के लिये एक ऐतिहासिक दिन है। दशकों पुरानी सिंचाई की मूल समस्या जो अब तक केवल फाइलों और वादों में उलझी रही आज उसे नया जीवन मिला है।यह तब संभव हो पाया है चुनार के जनप्रिय जनसेवक, किसानों के भाग्यविधाता, मीरजापुर के विकासपुरुष विधायक अनुराग सिंह की दूरदृष्टि, अथक परिश्रम और जनहित में अडिग संकल्पो के कारण।
अपने पिता पूर्व मंत्री एवं प्रदेश के विकासपुरुष ओमप्रकाश सिंह जी की विकास-परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके पुत्र विधायक अनुराग सिंह  ने 487 करोड़ रुपये की मीरजापुर की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना को स्वीकृति दिलाकर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि जनप्रतिनिधि इच्छाशक्ति से काम करें तो दशकों पुरानी समस्याओं का निराकरण भी नामुमकिन नहीं।

क्या है परियोजना:

ग्रामसभा समसपुर गंगा नदी में पंप कैनाल के माध्यम से पानी को लिफ्ट कर, भेड़ी बांध से होकर चुनार रेलवे लाइन को पार करता हुआ पंचवाहिनी तक पहुंचेगा। वहां से जरगो डैम में भरकर चुनार व मड़िहान के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिये जीवनदायिनी सिद्ध होगा।
विधायक के अथक प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं  जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की स्वीकृति से अब यह परियोजना मूर्तरूप लेकर किसान भाइयों की उन्नति-तरक़्क़ी और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

सिंचाई की समस्या से पीड़ित चुनार एवं मड़िहान विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक किसान, हर खेत, हर बूंद, मा० अनुराग सिंह जी के इस अतुलनीय प्रयास हर्षित और मुदित हैं सभी के मन से अपने विधायक के लिये प्रेम और आशीर्वाद निकल रहा है। यह परियोजना केवल पानी नहीं लाएगी — यह किसान भाइयों के लिये समृद्धि, स्वाभिमान और खुशहाली के मार्ग प्रशस्त करेगी। चुनार विधानसभा एवं मड़िहान विधानसभा के किसानों ने विधायक अनुराग सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *